भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सृष्टि / न्गुएन चाय / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:48, 15 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=न्गुएन चाय |अनुवादक=अनिल जनविजय |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शाम हुई मैं घूम रहा हूँ,
खुली आँखों दृश्यों को चूम रहा हूँ,
पक्षी उड़ें विशाल वितान में ऊपर,
मैं इस उड़ान से महरूम रहा हूँ ।
हवा दिखाए कुछ रौद्र रूप अपना,
तेज़ हवा में डोलें पेड़ों की डगालें,
बादल घिर आएँ फिर काले-काले,
उत्तंग शिखरों को आँचल में छुपा लें ।
पृथ्वी बिल्कुल वैसी की वैसी,
और जल भी बिल्कुल वैसा,
खिला हुआ है गोल चन्द्रमा,
बिल्कुल पहले के जैसा ।
मेरे मन में न कोई असन्तोष है
मन ख़ाली का ख़ाली
न अमर होने की धींगा-मुश्ती
न विचार कोई वैभवशाली ।
रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय