Last modified on 16 जून 2020, at 18:54

लिखो कि तुममें क्षमताएँ हैं / विनय सिद्धार्थ

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:54, 16 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनय सिद्धार्थ |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम लिखो कि तुममें क्षमताएँ हैं।
लिखो कि तुममें शक्ति अपार है।
लिखो प्रबल तुम चट्टानों सी,
लिखो समय की भी पुकार है।
लिखो वर्ण तुम धवल चाँदनी,
लिखो सूर्य धूमिल हो जाये।
लिखो कि जो भी घटित हो रहा,

लिखो काल की चिर गाथायें।
लिखो कि दुनिया शैतानों की,
सहज मनुजता का शिकार है।
लिखो कि तुममें क्षमताएँ हैं।
लिखो कि तुममें शक्ति अपार है।