भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साँझ का गीत / पद्माकर शर्मा 'मैथिल'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:57, 17 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्माकर शर्मा 'मैथिल' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
खेतों खलिहानों पर
आँगन दालानो पर
उतरी है अंगूरी शाम॥
पीला दिन हो गया ललाम।
उषा-जोगिनियाँ का भंग हुआ जोग
चाँदी-सी दुपहर को मार गया रोग
ऑफ़िस में फ़ाइल की, जड़ता को घोल
लौट रहे मुरझाए, थके-थके लोग
पर्बत-दालानो में ऑफ़िस-दुकानो में
हलचल को लग रहा विराम।
पीला दिन हो गया ललाम॥
गलबहियाँ डाल रहे रौशनी-अंधेरे
बनपाखी खोज रहे रैन के बसेरे
ज्योतिकलश लूटते, शिखर बन लुटेरे
गौधूलि लील रही साँझ के उजेरे
सड़कों वीरानों को बांस के मचानो को
चंद्र-विहग कर रहा प्रणाम।
पीला दिन हो गया ललाम॥