मत करो अलगाव / ओम नीरव

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:36, 20 जून 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नायकों! हम बालकों से मत करो अलगाव!
याद हम आगत करेंगे विगत का सद्भाव!

हम शिराओं के रुधिर तुम-
रुधिर के संचार,
प्राण हम-तुम देश के यह-
देश अपना प्यार ।
प्यार से भर दें सर्जन का बूँद-बूँद तलाव!

कुछ तपन से, कुछ जलन से
जगमगाती ज्योति,
फिर वही तम-तोम में पथ-
को दिखाती ज्योति ।
ज्योति की तुम वर्तिका, हम स्नेह सिंचित स्राव!

जाएँगे , ले जाएँगे भारत
भँवर के पार,
चाहिए नन्हे पगों को
कुछ दिशा, कुछ प्यार ।
हम बने पतवार युग की, तुम हमारी नाव!

वक्ष पर हमको सजा लो
हम महकते फूल,
फूल से लगने लगेंगे
पंथ के सब शूल ।
नेह से 'नीरव' भरें हम, मातृ-भू के घाव!
नायकों! हम बालकों से मत करो अलगाव!

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.