Last modified on 24 जून 2020, at 00:36

बरगद / प्रत्यूष चन्द्र मिश्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:36, 24 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रत्यूष चन्द्र मिश्र |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हमारे गाँव में बहुत कम बचे हैं बरगद
जो बचे हैं
उन्हें कीड़ों ने चाट लिया
कुछ को धूप ने, हवा ने, पानी ने

इन सबके बीच वक़्त
सबसे बड़ा दीमक साबित हुआ
जो कुतरता रहा हर नए बरगद के विश्वास को

और इस तरह
उन्हें बरगद बनने से
रोकता रहा