भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निरन्तर साँझ करे शृंगार / सर्वत एम जमाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:19, 24 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सर्वत एम जमाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
निरन्तर साँझ करे शृंगार
निशा ने पहना चन्दन हार ।
तिमिर किरणों ने बांधे हाथ
उजाला असमंजस में है
धराशायी हैं आदमक़द
सफलता किसके बस में है
ठगे से देख रहें हैं सब
प्रलय का पल-प्रतिपल विस्तार।
निरन्तर साँझ करे शृंगार
निशा ने पहना चन्दन हार ।
सदाशयता का यह अपमान
विदेशी ठप्पे फ़सलों पर
गड़ी हैं ग़ैरों की आँखें
सुरक्षा तक के मसलों पर
सुना है, आने वाले हैं
यहाँ आयातित व्रत-त्यौहार ।
निरन्तर साँझ करे शृंगार
निशा ने पहना चन्दन हार ।
अहिल्या आतंकित भयभीत
चकित हैं जनक-दुलारी आज
खड़ाऊँ फेंकी घूरे पर
भरत ने पहना शाही ताज
निराली कलियुग की है रीति
दशानन लेता है अवतार ।
निरन्तर साँझ करे शृंगार
निशा ने पहना चन्दन हार ।