भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाइकू - 3 / शोभना 'श्याम'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:56, 26 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शोभना 'श्याम' |अनुवादक= |संग्रह= }} Cat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

21
सच बेचारा
मुँह छिपाये बैठा
झूठ से हारा

सीना फुलाये
घूमता है फ़ख़्र से
झूठ आवारा

22
हारा है गाँव
विकास की चालों का
मारा है गाँव

जीता शहर
भावनाओं से मगर
रीता शहर

23
भ्रष्ट आचार
भारत में बैठा है
पाँव पसार

शैतानियत
अब तो कर चुकी
सीमाएँ पार

24
नन्ही गौरैया
दिल्ली से रूठकर
बैठी हो कहाँ

हाथ में रोटी
ले के मुन्ना बुलाये
चिया री आजा

25
सुर न ताल
आजकल ज़िन्दगी
है भेड़चाल

सब बुनते
एक दूजे के लिए
मकड़जाल

26
सजी हुई हैं
सुबह की पलकें
ओस कणों से

भरी हुई हैं
प्रभात के मन में
रात की यादें

27
नवेली धूप
छत से उतरती
संभाले रूप

बुजुर्ग धूप
आँगन में पसरी
फटके सूप

28
मृदुल गात
चांदनी का मधु पी
खोयी है रात

सोई है रात
फुसफुसा के तारे
करते बात

29
प्रेमी सूरज
रचाये महावर
उषा के पांव

चाँद रसिया
बिछाता हैं चांदनी
रात के गाँव

30
मस्त मगन
नदी में सारा दिन
तैरा गगन

जी भर खेली
चंचल लहरों से
सखी पवन