भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यज्ञ / शोभना 'श्याम'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:06, 26 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शोभना 'श्याम' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKC...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक वेदी वह थी
जिसकी अग्नि के गिर्द
लेकर फेरे
मैंने सौंप दिया था तुम्हें
अपना जीवन
एक वेदी यह है
जिसकी अग्नि में
जलता रहा जीवन
दोनों ही यज्ञों में
समिध बनी
मेरी ही आकांक्षाएँ
मंत्रोच्चार
मेरी संवेदनाएँ
आहुति बने
मेरे ही सपने
होम हुई मैं
पूरी की पूरी
काश तुम तक पहुँच पाती
इनमें से किसी आँच की
जरा-सी तपिश
इनसे उठे धुएँ की
एक क्षीण-सी लकीर
ये यज्ञ पूर्ण हो गए होते।