Last modified on 26 जून 2020, at 19:13

बावरी / शोभना 'श्याम'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:13, 26 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शोभना 'श्याम' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKC...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज फिर मुंडेर पर बोला है कागा
आज फिर बायीं आँख फड़की है
आज फिर गाय रम्भा गयी
दरवाजे पर सवेरे सवेरे
फिर कोई नीर भरी गागर छलकी है।
आज फिर प्रतीक्षा के दीप में
उम्र की सुलगती बाती को
उचका कर थोड़ा सा
आस का तेल भरकर विरहिन बैठी है।
आज फिर सारे शकुन गा रहे है मंगलाचार
आज तो आओगे ना निर्मोही
कि आंखों में प्रीत का काजल आँज कर
एक बावरी बैठी है।