भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नयी शुरुआत (कविता) / कौशल किशोर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:08, 26 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कौशल किशोर |अनुवादक= |संग्रह=नयी श...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दादी, सुना नहीं तुमने
बाबूजी हड़ताल पर हैं

कन्धे पर यूनियन का लाल झण्डा लिए
गढहरा कि रेल-कालोनियों में
घूमते होंगे आजकल
क्वार्टरों से बेदखल करने हेतु
भेजी गई पुलिस-लारियों में
कालोनी की औरतों के साथ
अम्मा को भी क़ैद करके भेजा गया होगा
बहन पूनम और छुटकी भी
जुलूस में शामिल हो नारे लगाती होगी

दादी, सुना नहीं तुमने
बाबूजी हड़ताल पर हैं

दादी, गाँव के डाकखाने में
बेमतलब क्यों भेजा करती हो
मुझे हर दिन
अब मनिआर्डर
या बीमा
या रुपये की आशा छोड़ दो
इस क़दर क्यों घबड़ा जाया करती हो
घर के चूल्हे की आग ठंडी हो रही है
तो क्या हुआ
शरीर के अन्दर की आग का जलना
अभी ही तो शुरू हुआ है

शायद तुम्हें नहीं मालूम
जिस गाँधी-जवाहर की
अक्सरहाँ बात किया करती हो
उसी गांधी-जवाहर के देश में
मशीन या कल-कारखाना या खेत में
तेल या मोबिल या श्रम नहीं
इन्सानी लहू जलता है

दादी, तुम इस हक़ीक़त से भी
अनभिज्ञ हो कि
अंगीठी पर चढ़े बरतन में
खौलते अदहन की तरह
अपने गाँव की झोपड़ियों का अन्तर्मन उबल रहा है
कि हर हल और जुआठ
नाधा और पगहा
भूख की आग में जल रहा है

वह आग
जो नक्सलबाड़ी में
चिंगारी बन कर उभरी थी
वह आग
जो श्रीकाकुलम के पहाड़ों से
ज्वालामुखी की तरह फूटी थी
जिसके अग्निपुंज
तेलंगाना कि पटरियों पर सरपट दौड़े थे
देखो ... देखो
ठीक वही आग
अपने गाँव के सिवान तक पहुँच आई है

इसीलिए दादी
मैं बेहद खुश हूँ
कि अपने गाँव में
एक अच्छी और सही बात हो रही है
कि हिन्दुस्तान जैसे मुल्क में
एक नई शुरुआत हो रही है।