Last modified on 27 जून 2020, at 06:13

उनकी चाहत में / कविता भट्ट

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:13, 27 जून 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
ज़िंदगी बिता दी उनकी चाहत में हमने
किसी भी फरमाइश को इनकार न कर सकी।

हर रात को चाँद के माथे पर सिलवटें गहरी,
आईना देखा मगर खुद से प्यार न कर सकी।

मैं जानती थी मंशाहत कुटिल मुस्कान की,
लेकिन न जाने क्यों; तकरार न कर सकी।

मेरे दमित चेहरे में खूबसूरत दिल है,
ख्वाहिशें हैं; मगर इसे दाग़दार न कर सकी।