भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आसारों में पानी डाल / राम सेंगर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:37, 28 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम सेंगर |अनुवादक= |संग्रह=बची एक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऊबे-ऊबे
डूबे मन को
यादों के कुण्ड से निकाल ।

घाव कहीं फिर कोई
हरा हो न जाए ।
रखना बेहाली को
काँख में दबाए ।
आग अभी
तुझमें बाक़ी है
आसारों में, पानी डाल ।

मरघट में रात गए
सपने का शव ले ।
घुटनों में माथ दिए
बैठा क्यों पगले ।
आशय के
लटके छप्पर को
थूनी की टेक से सम्भाल ।

माथे की फूली नस
दाबे रह भाई ।
चहकेगी कल तेरी
गूँगी शहनाई ।
मुट्ठी में भर
उतरे छिलके
खुले आसमान में उछाल ।

सीढ़ी-बैसाखी का
दम भी क्या दम है ।
अपनी पहचान बचा
तू किससे कम है ।
बने नहीं साँचे
तुझ लायक
मत इनमें छवियों को ढाल ।