भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक रात / नरेन्द्र कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:49, 29 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अपने ही बोझ से लदा
वह घर लौटता है
थोड़े पैसे और
ज़्यादा पसीने के साथ
गली के कुत्ते
करते हैं तसदीक
एक भद्दी गाली...
फिर से सब शान्त
बिस्तर में कुनमुनाते बच्चे
नींद में ही कर रहे शिकायत
पत्नी की आँखों में है
उसके देर रात तक
बाहर रहने का ग़म
या घर लौटने की ख़ुशी
जानने की इच्छा भी बची कहाँ
और इच्छाओं की तरह