भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल में कितनी ही बातें हैं / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:18, 1 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वैसे तो तुमसे कहने को दिल में कितनी ही बातें हैं।
पर जब तुम कहते हो-कह दो, हम न एक भी पाते हैं।

मन तो करता है दिल की सब
बातें अधरों पर आ जायें।
लेकिन हम तुमसे कहने में
जाने क्यों इतना शरमायें।
किस तरह कहें दिल की बातें-अक्सर दिमाग़ दौड़ाते हैं।
वैसे तो तुमसे कहने को दिल में कितनी ही बातें हैं।

हम कभी किसी दिन हिम्मत कर
तुमको हर बात बता देंगे।
जो भाव हमारे दिल में हैं
वो सारे भाव जता देंगे।
पर देखो ऐसे पल किस दिन अपनी क़िस्मत में आते हैं।
वैसे तो तुमसे कहने को दिल में कितनी ही बातें हैं।

आपस में दिल के तारों के
जुड़ने की ऐसी सूरत हो।
ये दिल बोले वह दिल सुन ले
कहने की नहीं ज़रूरत हो।
सच पूछो तो ऐसे रिश्ते दिल के रिश्ते कहलाते हैं।
वैसे तो तुमसे कहने को दिल में कितनी ही बातें हैं।