Last modified on 1 जुलाई 2020, at 12:07

हमको दिल से प्यार / कमलेश द्विवेदी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:07, 1 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हमने माना तुम करते हो हमको दिल से प्यार।
लेकिन दिल में क्या है उसका कभी करो इज़हार।

अधरों से कुछ कह न सको तो
आँखों से ही कह दो।
हम भी दिल का हाल बता दें
हमको इतनी शह दो।
तभी जुड़ सकेंगे आपस में दिल से दिल के तार।
हमने माना तुम करते हो हमको दिल से प्यार।

चलो किसी दिन चलें कहीं हम
दिन भर वहीं बितायें।
एक-दूसरे की बाँहों में-
चाहों में खो जायें।
हम दोनों के दिल का गुलशन हो जाये गुलज़ार।
हमने माना तुम करते हो हमको दिल से प्यार।

कुछ सपने देखें हैं तुमने
कुछ देखे हैं हमने।
और जगाये हैं कुछ सपने
मतवाले मौसम ने
सच्चाई के रँग में रँग दें सपनों का संसार।
हमने माना तुम करते हो हमको दिल से प्यार।