भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर आये दिन इन्द्रधनुष के / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:12, 1 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कजरारे घन आये अनगिन कलश लिए जल के.
फिर आये दिन इन्द्रधनुष के बरखा-बादल के.
दूर कहीं पर बैठा कोई
आज लिखे पाती।
जाने क्यों अब रात-रात भर
नींद नहीं आती।
मन करता है छेड़े कोई किस्से फिर कल के.
फिर आये दिन इन्द्रधनुष के बरखा-बादल के.
रिमझिम-रिमझिम गीत सुनाता
ये मौसम कैसा।
चाह रहा हूँ मैं भी कोई
गीत लिखूँ ऐसा-
हो प्रसंग जिसमें राधा के कान्हा-गोकुल के.
फिर आये दिन इन्द्रधनुष के बरखा-बादल के.
यक्ष सरीखा मन है फिर भी
समझ नहीं आये।
किसके द्वारा आज सँदेशा
भिजवाया जाये।
कहें किसी से अपनी पीड़ा चलो स्वयं चल के.
फिर आये दिन इन्द्रधनुष के बरखा-बादल के