भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम का मुझको अर्थ बताओ / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:13, 1 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उसने मुझसे कहा-प्रेम का मुझको अर्थ बताओ.
मैं बोला-मैं खोज रहा हूँ तुम भी हाथ बँटाओ.

अर्थ प्रेम का इतना व्यापक
हम न कभी गह सकते।
इसको आँखें कह सकती हैं
अधर नहीं कह सकते।
कभी किसी के होकर देखो तो आनन्द उठाओ.
उसने मुझसे कहा-प्रेम का मुझको अर्थ बताओ.

प्रेम ऊर्जा ऐसी है जो
गूँगे को स्वर देती।
बंजर से बंजर धरती को
हरा-भरा कर देती।
कभी किसी के मन की धरती को तुम भी सरसाओ.
उसने मुझसे कहा-प्रेम का मुझको अर्थ बताओ.

प्रेम भावना ऐसी है जो
मन में बसे हमारे।
पर हम उसके लिए भटकते
फिरते मारे-मारे।
मिल जायेगा प्रियतम लेकिन उससे लगन लगाओ.
उसने मुझसे कहा-प्रेम का मुझको अर्थ बताओ.