भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मन के गीत लिखूँ मैं / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:13, 1 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपनी साँसों के अपनी धड़कन के गीत लिखूँ मैं।
जब-जब तुमसे मुलाक़ात हो मन के गीत लिखूँ मैं।

कितना प्यार दिया है तुमने
कितना प्यार दिया है।
मैंने जो भी चाहा तुमने
वो अधिकार दिया है।
यों ही मुझसे बँधे रहो बंधन के गीत लिखूँ मैं।
पतझर के मौसम में भी सावन के गीत लिखूँ मैं।

जब भी कभी सामने बैठो
मैं बस तुम्हें निहारूँ।
पल-पल ख़ुद को देखूँ, पल-पल
अपना रूप सँवारूँ।
ऐसे मुझे सँवारो तो दरपन के गीत लिखूँ मैं।
मेरे और तुम्हारे अपनेपन के गीत लिखूँ मैं।

यों तो सारी दुनिया को मैं
अपने गीत सुनाऊँ।
लेकिन मन से सदा तुम्हारी
ख़ातिर ही मैं गाऊँ।
तुम भी सँग-सँग गाओ तो बचपन के गीत लिखूँ मैं।
मीठी सुधियों वाले घर-आँगन के गीत लिखूँ मैं।