भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब न कभी भी प्यार करेंगे / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:11, 1 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कोई भी इज़हार करे पर हम न कभी इकरार करेंगे।
सच कहते हैं जीवन में हम अब न कभी भी प्यार करेंगे।
पहले तो ये भोले बनकर
दिल में जगह बना लेते हैं।
जनम-जनम तक साथ निभाने
वाली क़समें खा लेते हैं।
ऐसा लगता है जैसे ये सब सपने साकार करेंगे।
सच कहते हैं जीवन में हम अब न कभी भी प्यार करेंगे।
तब तक बहुत देर हो जाती
जब तक हमें समझ में आता।
आसमान का पंछी तब तक
आकर पिंजरे में फँस जाता।
अब न रहेंगे पिंजरे में हम फिर से गगन-विहार करेंगे।
सच कहते हैं जीवन में हम अब न कभी भी प्यार करेंगे।
कभी सुना था प्यार दिलों के
गुलशन को महका देता है।
लेकिन यह तो अच्छे-ख़ासे
को बीमार बना देता है।
बीमारी से दूर रहेंगे क्यों कोई उपचार करेंगे।
सच कहते हैं जीवन में हम अब न कभी भी प्यार करेंगे।