भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
द्वार सजाओ / अलका वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 10 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अलका वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सखी री द्वार सजाओ
दीप जलाओ
मंगल गाओ, प्रिय आनेवाले हैं।
हरसिंगार फूल बरसाओ,
कोकिला गान सुनाओ
पपीहा छेड़ो नवताल
प्रिये आनेवाले है।
जलनिधि पग धुलाओ
मौलेसरि इत्र बिखेरो,
करो मेरा श्रृंगार
प्रिय आनेवाले हैं।
पवन राह बुहारो
गुलमोहर सेज सजाओ
सखी थिरकाओ कदम
प्रिय आनेवाले है।