भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हुई अब रात आ जाओ / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:54, 15 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हुई अब रात आ जाओ
मेरे ज़ज़्बात आ जाओ।
सुहाने ख़्वाब सजते हैं
लिए बारात आ जाओ।
हमेशा गुदगुदाती है
तुम्हारी बात आ जाओ।
छुपे दुश्मन किया करते
यहाँ आघात आ जाओ।
तुम्हारी ही प्रतीक्षा में
सभी सौगात आ जाओ।
प्रथम सावन है शादी का
प्रथम बरसात आ जाओ।