भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कौन कहता अदावत करो / कैलाश झा 'किंकर'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:01, 19 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कौन कहता अदावत करो
हो सके तो मुहब्बत करो।

काम से काम रखना फ़कत
काम को बस इबादत करो।

खुशनसीबी मिली तो सदा
मुफलिसों पर इनायत करो।

स्वच्छ भारत हुआ चाहता
आज से मत नजासत करो।

हिन्द के शेर हो तो सदा
रात-दिन तुम जसारत करो।

सीखने की अभी उम्र है
खूब मन से ज़कावत करो।