Last modified on 19 जुलाई 2020, at 23:55

आप में खूबसूरत हुनर है / कैलाश झा 'किंकर'

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:55, 19 जुलाई 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आप में खूबसूरत हुनर है
फिर भी जीने का कैसा ये डर है।

होगा उनपे यक़ीं हर किसी को
दोस्त मेरा बहुत मोतबर है।

लिखने वाले बहुत लिख चुके हैं
फिर भी लिखने को बाक़ी सफ़र है।

दूरियाँ मिट गईं हैं दिलों की
दिल मेरा प्यार का एक घर है।

फँस गई जाल में फिर से मछली
पर मछेरा अभी बेख़बर है।