भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर दीवाली आई / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:09, 25 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दीप जलाओ ख़ुशी मनाओ चुन्नू-मुन्नू भाई.
फिर दीवाली आई देखो फिर दीवाली आई.
जय गणेश की-जय लक्ष्मी की,
चलो करें हम पूजन।
इतनी ज़्यादा करें रोशनी,
जगमग हो घर-आँगन।
गली-गली से अंधकार की कर दें आज विदाई.
फिर दीवाली आई देखो फिर दीवाली आई.
मीठे-मीठे हाथी-घोड़े,
मीठी-मीठी चिड़िया।
शक्कर के सब बने खिलौने,
कितने बढ़िया-बढ़िया।
खील-खिलौने खायें जी भर, खायें आज मिठाई.
फिर दीवाली आई देखो फिर दीवाली आई.
चरखी और अनार छुड़ायें,
किरणों-सी फुलझड़ियाँ।
प्रभु से करें प्रार्थना मिलकर-
सदा रहें ये घड़ियाँ।
यह त्यौहार रोशनी वाला सबको हो सुखदाई.
फिर दीवाली आई देखो फिर दीवाली आई.