Last modified on 25 जुलाई 2020, at 13:21

बोलो सर्दी रानी / कमलेश द्विवेदी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:21, 25 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बोलो सर्दी रानी क्यों तुम हमें सताती हो।
हमको पीड़ा पहुँचाकर तुम क्या सुख पाती हो।

थर-थर थर-थर काँपे तन-मन,
जब देखें हम पानी।
रोज नहाने के पहले ही,
मर जाती है नानी।
बर्फीले पानी से हमको तुम नहलाती हो।
बोलो सर्दी रानी क्यों तुम हमें सताती हो।

रोज तुम्हारे कारण ओढें,
कम्बल और रजाई.
कोट-पैंट-स्वेटर हम पहनें
और लगायें टाई.
इतने कपड़ो के भीतर भी तुम आ जाती हो।
बोलो सर्दी रानी क्यों तुम हमें सताती हो।

कोई और सताये तो हम,
उसको मज़ा चखा दें।
टीचर जी से करें शिकायत,
कान गरम करवा दें।
कैसे तुम्हें सजा दें तुम तो हाथ न आती हो।
बोलो सर्दी रानी क्यों तुम हमें सताती हो।