भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाँव के बच्चे / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:23, 2 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पढ़ रहे स्कूल में अब, गाँव के बच्चे।
शीर्ष के बच्चों में शामिल, पाँव के बच्चे।
पेड़ के नीचे लगी इस पाठशाला में,
धूप के बच्चों के संग हैं छाँव के बच्चे।
न शहर में भेद है न गाँव में है भेद,
आगरा के साथ हैं उन्नाव के बच्चे।
कल्पना के साथ कर्मों की प्रमुखता है,
भावना के साथ पढ़ते भाव के बच्चे।
न कोई संशय बचा है न बचा है डर,
अब जहाजों पर खड़े हैं नाव के बच्चे।