भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी तस्वीर / मार्गरेट एलिनॉर एटवुड / प्रतिमा दवे

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:45, 3 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मार्गरेट एलिनॉर एटवुड |अनुवादक= प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इसे कुछ समय पहले ही खींचा गया था
पहली बार देखो तो तस्वीर में अस्पष्ट व धुन्धली रेखाएँ
और धूसर रँग ही दिखते हैं
फिर ज़रा ध्यान से देखो तो
बाएँ हाथ के कोने पर
देवदार की शाख़ उभरती-सी नज़र आती है
दाईं तरफ अधरस्ते में ढलान पर जड़ा हुआ-सा एक
घर दिखता है । 

पृष्ठभूमि में है एक झील
उसके पार हैं कुछ छोटी-छोटी पहाड़ियाँ
(यह तस्वीर दरअसल मेरे डूबने के दूसरे दिन ली गई थी)
तस्वीर के बीचोंबीच झील की सतह से ज़रा सा ही नीचे मैं हूँ
वैसे निश्चित तौर पर तो कहना कठिन है कि
मैं कितनी छोटी या कितनी बड़ी हूँ
क्योंकि पानी पर प्रकाश का असर छलावा है 

फिर भी अगर तुम ज़रा देर तक ग़ौर से देखोगे
तो अन्ततः मुझे ढूंढ़ ही लोगे ।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : प्रतिमा दवे