विवाह एक घर या तम्बू भर ही नहीं है
यह तो उससे भी पहले का और बेहद ठण्डा है
जंगल, रेगिस्तान और
पिघलते पीछियाते ग्लेशियर के किनारों से होते हुए
पिछवाड़े की बिना पुती सीढ़ियों पर पालथी मारे पॉपकॉर्न खाते हुए
इतनी दूर तक बचे रहने पर दुखी और हैरान से
हम आग जलाना सीख रहे हैं ।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : प्रतिमा दवे