Last modified on 3 अगस्त 2020, at 22:37

सूरज की किरणें / सुरेश कुमार मिश्रा 'उरतृप्त'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:37, 3 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश कुमार मिश्रा 'उरतृप्त' |अनु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सूरज किरणें लाता है
कलियाँ सारी खिलाता है।
अंधकार मिट जाता है
जब रोशनी वह फैलाता है॥

सूरज देखकर चिड़िया जागें
दुम दबाकर आलस भागे।
सेहत और फूर्ति के साथ
लेकर चलता वह आगे-आगे॥

सूरज है समय का वादा
रखता है वह ठोस इरादा।
सबको देता अपनी किरणेंं
न किसी को कम और ज्यादा॥