भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कचकचिया / श्रीप्रकाश शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:33, 5 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रकाश शुक्ल |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
घोंसला बन रहा है
सृष्टि के विधान में एक नई सांस का उदय हो रहा है
स्पर्श सुख का कहना ही क्या
नेह गान थिरक रहा है
यह कचकचिया के आगमन का समय है
जिनके सामूहिक कचराग के बीच
एक नई संस्कृति आकार ले रही है
सभ्यता में तमाम सामाजिक दूरियों के बीच
नज़दीकियों का आसमान उतर रहा है
फूलों में रस भरा है
उदास सड़कों पर गुलमोहर खिलखिला रहे हैं
चारों तरफ सन्नाटा है
मगर आस पास के पेड़ों से
मुँहमुहीं आवाज़ें उठ रही हैं
मैं इन आवाज़ों को सुन रहा हूँ
जिसमें एक सन्नाटा टूट रहा है !