Last modified on 10 अगस्त 2020, at 15:22

भूख / दीपक जायसवाल

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:22, 10 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भूख के मरते ही मर जाता है आदमी
बहुत भूख से भी मर जाता है आदमी
मरता तो तब भी है
जब वह सिर्फ़ अपने लिए जीने लगता है
जब दुनिया में कही कोई आदमी भूख से मरता है
उस समय हर वह आदमी जिस की आँख में पानी मरा नहीं
थोड़ा-सा मर जाता है।
मरने को तो मर गया सिकन्दर भी, हिटलर भी
गांधी भी, नार्मन बरलॉग भी, टॉलस्टाय भी, मर्लिन मुनरो
और आरकेस्ट्रा वाली मुनिया भी
पर इनके भूख में अंतर था
मरने में अंतर था।
तय है कि हम सब मरेंगें
मर जायेगा जेम्स बॉण्ड भी
हम इस नियति को बदल नहीं सकते
पर हम तय ज़रूर कर सकते हैं
मरने के तरीके को
कि कौन-सी भूख हमें ताउम्र घसीटे ले चलेगी।
बहुत खुशकिस्मत हैं जो आप पढ़ सकते हैं
सोच सकते हैं और तय कर सकते हैं
अपनी पसन्द के भूख को।
जानते हैं अंतड़ियों के सूखते हुए मरना कैसा होता है?
अपने बच्चे को अपनी गोद में भूख से मरते हुए देखना कैसा होता है?
कभी सोचते हैं इनकी जिम्मेदारी किन पर है?
यदि नहीं तो आप मर चुके हैं।