भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपशकुन / दीपक जायसवाल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:43, 10 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रात को जब
सियारों की हुँआ-हुँआ की हूँक
बच्चों के सपनों तक पहुँचती है
वे रोने लगते हैं
बकरियाँ डर जाती हैं
लोगों का कहना है
भूत-प्रेतों की शक्तियाँ
अंधेरे की ताक़त
सत्ता कि भूख
पाताली कुएँ की गहराई
हत्यारों के ख़ंजर की धार
इसी पहर कई गुना बढ़ने लगती है
मैं जब छोटा था
उनसे बचने के लिए अक्सर चद्दर में
अपना सर डाल लिया करता था
इसके बावजूद कि मैं शतुर्मुर्गों को
पसंद नहीं करता था
जब वे गाँव में आते कुत्ते भौंकने लगते
हम हर सुबह सुनते
कोई बकरी गायब हो गयी है
कि लोरियाँ नहीं बचा पायीं
बच्चों की नींद को।
मुझे भ्रम है!
कि सचाई?
कुत्तों की आवाज़ सियारों से
मेल खाने लगी है
किंवंदती है कुत्तों का रोना
और भारी अपशकुन होता है।