भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आईस-पाईस / दीपक जायसवाल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:48, 10 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक बच्चा दस तक गिनती करता है
बाकी सब छिपते हैं
फिर वह दौड़ता है उन्हें खोजने
यदि वह सबको खोज लेता है
तब वह मुक्त हो जाता है
निर्वाण के लिए
प्रेम, इंसानियत, देवता, डायनासोर
सब छिपे
इस इंतज़ार में कि हम आयेंगें
और उन्हें खोज लेंगें
लेकिन तब तक हम बड़े हो चुके थे
हमारे पास और भी बड़े-बड़े काम थे
करने को।