Last modified on 10 अगस्त 2020, at 22:56

तुमने कहा था! / सूर्यपाल सिंह

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:56, 10 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यपाल सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुुमने कहा था
सच को सच लिखूँगा
कभी बबूल या षमी को
नहीं कहूँगा आम या अमलतास
पर पुरस्कार का एक छोटा-सा विज्ञापन
हिला गया तुमको
इधर-उधर झाँकने
दुम हिलाने लगे तुम
सच पर मुलम्मा चढ़ा
बन गए मुलम्मासाज़
ऐसे में तुम्हारा सच
सच कहाँ रह पाया?
सत्ता लुभाती है
लुभने से पहले
सोचो हज़ार बार
क्या सत्ता से जुड़कर
सच कह पाओगे?
हमेषा कुछ लोग
सत्ता का दामन साध
कंचन-कामिनी से
लदे-फँदे दिखते हैं
पर सच कहकर
कितने लोग चूमते रहे षूली
खाते रहे कितने ही, देष-देष के धक्के
सच कहना कितना ज़रूरी है
इसे जानो
और अपना पक्ष पहचानो।