Last modified on 21 अगस्त 2020, at 22:33

महाराजा के घर / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:33, 21 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुबह-सुबह से सूरज निकला,
खिड़की में से भीतर आया।

बोला उठो-उठो अब जल्दी,
क्यों सोए अब तक महाराजा।

मैं बोला मैं महाराजा हूँ,
तो तुम खिड़की से क्यों आए,

चौकीदार खड़ा द्वारे पर,
उसे बताकर क्यों न आएँ?

आ गए हो चौका बर्तन,
झाड़ू-पोंछा करके जाना।

आगे से महाराजा के घर,
बिना इजाज़त कभी न आना।