गूगल में चूहा लिखकर जब,
क्लिक का बटन दबाया।
चूहों का एक झुण्ड उभरकर,
मॉनीटर पर आया।
उन्हें देखकर बिल्लीजी के,
मुंह में पानी आया।
झपटी उन चूहों पर लेकिन,
पकड़ एक न पाया।
वह तो छाया चित्र मात्र थे,
कहाँ पकड़ में आते।
बिल्ली गिरी धड़ाम वहीं पर,
परदे से टकराके।