भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दरवाजे - 2 / राजेन्द्र उपाध्याय
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:27, 22 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र उपाध्याय |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं उसके भीतर जाने की सोचता रह जाता हूँ
कहीं कहीं तो खड़े होते ही खुल जाते हैं दरवाजे
कहीं कहीं तो लाख कोशिश करो नहीं खुलते
इस जन्म में मेरे लिए बंद रहे कितने दरवाजे
शायद अगले जन्म में खुलेंगे
जब अच्छी किस्मत लेकर जन्म लूंगा।
'खुल जा सिमसिम' का वरदान मुझे नहीं मिला
दरवाजे ही एक दिन दीवार बन जाते हैं
जानते हैं सामने दरवाज़ा है
पर पत्थर की दीवार लगता है
दरवाजे हमें हमशा ऊपर नहीं ले जाते
अंधेरे तहखानों में पाताल में भी ले जाते हैं।
दरवाजों से सावधान रहो
एक बार उनके भीतर गए
कि वापस लौटना मुश्किल होगा।