Last modified on 27 अगस्त 2020, at 22:14

राम दुलारी / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:14, 27 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रामदुलारी के घर में,
कुल बनीं रोटियाँ चार।
 
दो मुट्ठी आटा मिल पाया,
डिब्बा दो-दो बार झड़ाया।
 
दाल-साग का नहीं ठिकाना,
कैसे बन पाए अब खाना।
 
मां से काम नहीं होता है,
बाबूजी हैं बीमार / कुल बनीं रोटियाँ चार।
 
रामदुलारी शाला जाए,
या घर में ही हाथ बंटाए।
 
सोच रही मजदूरी कर ले,
बर्तन का ही काम पकड़ ले।
 
रुपए रोज़ कमा लाएगी।
वह मानेगी न हार / कुल बनीं रोटियाँ चार।
 
छोटा भाई अभी तक भूखा,
रूखे बाल बदन है सूखा।
 
दो दिन से कुछ भी न खाया,
शाला भी वह न जा पाया।
 
रामदुलारी ख़ुद को पाती,
बेबस और लाचार / कुल बनीं रोटियाँ चार।
 
हिम्मत नहीं मगर वह हारी,
ले आई भाजी-तरकारी।
 
सब्जी लो आवाज़ लगाई,
दो सौ रुपए कमाकर लाई।
 
अब तो खुश है रामदुलारी,
श्रम नहीं गया बेकार / कुल बनीं रोटियाँ चार।