Last modified on 27 अगस्त 2020, at 22:57

बुजुर्गों की बातें / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:57, 27 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भेज रहे हैं नेह निमंत्रण,
चिड़ियों तुम्हें बुलाने को।
दाने बिखराए आंगन में,
भूल न जाना आने को।

जिस दिन दाने बिखराऊंगा,
उस दिन तुम्हें बुलाऊंगा।
परंपरा दादी ने छोड़ी,
उसे सदा चलवाऊंगा।

दादाजी भी रोज़ गाय को,
ताजी रोटी देते थे।
इसी तरीके से गौ माँ से,
ढेर दुआएँ लेते थे।

चिड़ियों को दाना खिलवाना,
गायों को रोटी देना।
ये कितने भोले हैं इनसे,
सदा दुआ लेते रहना।

बड़े-बुजुर्गों की बातों में,
कुछ न कुछ रहता है सार।
पता नहीं क्यों नई पीढ़ी अब,
इन्हें समझती है बेकार।