Last modified on 28 अगस्त 2020, at 22:41

अलग मज़ा है / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:41, 28 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कड़क ठंड में खीर पुड़ि याँ,
चटनी संग तीखी कचौड़ियाँ,
बिस्तर में बैठे-बैठे ही,
खाने का तो अलग मज़ा है।
क न टोपा के संग फुल स्वेटर,
और गले में-में ऊनी मफलर,
पहने पापा के संग शाला,
जाने का तो अलग मज़ा है।
शीत लहर में घर के भीतर,
शाम पढ़ाने आएँ टीचर,
उसके बाद ओढ़कर कम्बल,
सोने का तो अलग मज़ा है।