Last modified on 28 अगस्त 2020, at 22:56

बादल जी ने कहा कान में / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:56, 28 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कीचड़ पानी बहुत हो गया,
अब तो बिलकुल नहीं सुहाता।
कब तक मैं बरसाती ओढूँ,
कब तक सिर पर ढोऊँ छाता।

मन करता है खुली सड़क पर,
अब तो कसकर दौड़ लगाऊँ।
पानी खुले सड़क सूखी हो,
तब घर से बाहर जा पाऊँ।

ऐसा कहकर गुड़िया रानी,
लगी देखने आसमान में।
"बस दो दिन तो रुक री गुड़िया,"
बादलजी ने कहा कान में।