भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बच्चो एक लाइन में आओ / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:01, 28 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हुड़दंग ऐसी नहीं मचाओ,
बच्चो एक लाइन में आओ।

सबको चॉकलेट मिलना है,
एक नहीं दो-दो मिलना है।
लगे रहो बस एक लाइन में,
बिलकुल न हिलना-डुलना है।

जोर-जोर से मत चिल्लाओ,
बच्चो एक लाइन में आओ।

अनुशासन में रहना अच्छा,
अनुशासन में ही सुख सच्चा।
सभी चाहते हैं शाला का,
अनुशासित हो बच्चा-बच्चा।

कठिनाई में भी मुकराओ,
बच्चो एक लाइन में आओ।