Last modified on 31 अगस्त 2020, at 16:40

एक नपुंसक चुप्पी / शशिकान्त गीते

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:40, 31 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशिकान्त गीते |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किस से शिकायत गूंगा,
बहरा और अपाहिज काजी ।

हमने अपने छोटे- छोटे
खेतों धूप-चाँदनी बोई
जरा नज़र चूकी, अधकचरी
फ़सलें काट ले गया कोई
शंकित नज़रों के उत्तर अब
शब्द चीख़ते वाजी ! वाजी !

कुछ रोटी, कुछ सुविधा के भ्रम
उजलों ने राशन पर बाँटे
सरेआम ठेकेदारों ने
प्रजातन्त्र को मारे चाँटे
एक नपुंसक चुप्पी कहती
मियाँ और बीबी हैं राजी ।