भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वसीयत / अज्ञेय

Kavita Kosh से
कुमार मुकुल (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 15:39, 27 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: मेरी छाती पर हवाएं लिख जाती हैं महीन रेखाओं में अपनी वसीयत और फिर ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी छाती पर हवाएं लिख जाती हैं महीन रेखाओं में अपनी वसीयत और फिर हवाओं के झोंकों ही वसीयतनामा उड़ाकर कहीं और ले जाते हैं।

बहकी हवाओ ! वसीयत करने से पहले हल्‍फ उठाना पड़ता है कि वसीयत करने वाले के होश-हवाश दुरूस्‍त हैं: और तुम्‍हें इसके लिए गवाह कौन मिलेगा मेरे ही सिवा ?

क्‍या मेरी गवाही तुम्‍हारी वसीयत से ज्‍यादा टिकाउू होगी ?