Last modified on 14 सितम्बर 2020, at 23:17

मेले में / सुरेश विमल

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:17, 14 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश विमल |अनुवादक= |संग्रह=काना...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रंग बिरंगे कपड़े पहने
लोग सजे हैं मेले में
तरह तरह के खेल तमाशे
खूब मजे हैं मेले में।

सर्कस आया हाथी लाया
धूम मचाई मेले में
चाट पकौड़ी वाले ने भी
खूब कमाई मेले में।

चूरन चटनी वाला लेकर
थाल खड़ा है मेले में
कहीं मिठाई कहीं खिलौने
माल बड़ा है मेले में।

लो आया गुब्बारे वाला
रंग जमाता मेले में
आइसक्रीम पेट भर खाओ
जी कर आता मेले में।

कोई गीत सुनाता कोई
चंग बजाता मेले में
कोई झूला झूले, कोई
पान चबाता मेले में।

दूर-दूर के लोग हजारों
घुले मिले हैं मेले में
सबके चेहरे देखो
कैसे खिले-खिले हैं मेले में।