Last modified on 14 सितम्बर 2020, at 23:52

बाबा रे / सुरेश विमल

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:52, 14 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश विमल |अनुवादक= |संग्रह=कहाँ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बाबा रे तेरी बगिया के
बड़े रसीले आम।

देख देख कर आता इनको
अपने मुंह में पानी
उकसाती है ख़ुशबू मीठी
करने को मनमानी।

एक दिवस को कर दे
बगिया हम लोगों के।

नाम ले-ले चाहे टॉफी बिस्कुट
इन आमों के बदले
कंचे ले ले, गेंदे ले-ले
ले ले सारे बल्ले।

मंडी से लाए तो देंगे,
कहो कहाँ से दाम।