भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गौरैया / रोहित रूसिया

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:13, 19 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोहित रूसिया |अनुवादक= |संग्रह=नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कब आओगी
मेरे आँगन
फिर से तुम
गौरैया

सुबह सवेरे
मीठी-सी धुन
एक प्रभाती
की-सी गुनगुन
कब गाओगी
मेरे आँगन
फिर से तुम
गौरैया

लेकर मिट्टी
का सोंधापन
सावन की
भीगी बदली बन
कब छाओगी
मेरे आँगन
फिर से तुम
गौरैया

बचपन के वो
बीते पलछिन
भोले चंचल
चटकीले दिन
कब लाओगी
मेरे आँगन
फिर से तुम
गौरैया
कब आओगी
मेरे आँगन
फिर से तुम
गौरैया