भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुट्ठियों से रेत जैसी / रोहित रूसिया
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:34, 19 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोहित रूसिया |अनुवादक= |संग्रह=नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मुट्ठियों से
रेत जैसी
झर रही है ज़िंदगी
वक्त
बहती इक नदी का
अनवरत सा
सिलसिला है
एक तट को
छोड़ते ही
बढ़ के
दूजे से मिला है
संग मिलन के
इक विदाई
धर रही है ज़िंदगी
कौन-सी शै
कब यहाँ और
कब तलक
कायम रही
जो अभी है
कल न होगा
सच में
सच है बस यही
ज़िंदगी भर
जैसे जादूघर
रही है ज़िंदगी