Last modified on 19 सितम्बर 2020, at 18:34

मुट्ठियों से रेत जैसी / रोहित रूसिया

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:34, 19 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोहित रूसिया |अनुवादक= |संग्रह=नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुट्ठियों से
रेत जैसी
झर रही है ज़िंदगी

वक्त
बहती इक नदी का
अनवरत सा
सिलसिला है
एक तट को
छोड़ते ही
बढ़ के
दूजे से मिला है
संग मिलन के
इक विदाई
धर रही है ज़िंदगी

कौन-सी शै
कब यहाँ और
कब तलक
कायम रही
जो अभी है
कल न होगा
सच में
सच है बस यही
ज़िंदगी भर
जैसे जादूघर
रही है ज़िंदगी