Last modified on 19 सितम्बर 2020, at 18:37

सुविधा के मोह में / रोहित रूसिया

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:37, 19 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोहित रूसिया |अनुवादक= |संग्रह=नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुविधा के मोह में
बहक गए पाँव
मेरा छूट गया गाँव

गोबर से लिपा-पुता
रहता था आँगन
खुशियाँ ही खुशियाँ
तब लाता था सावन
जीवन अब अस्त-व्यस्त
सर पर नहीं छाँव

शहर सारा बेगाना
सर पर नहीं साया
सुख में जो साथ रहा
दुखः में ना आया
ना ही बचा ठौर कोई
ना ही कोई ठाँव

रोजी के लाले हैं
पाँवों में छाले
सुलझाए सुलझे ना
उलझन के जाले
जीवन में लगने लगे
रोज़ नए दाँव

सुविधा के मोह में
बहक गए पाँव
मेरा छूट गया गाँव