भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

है कौन / रोहित रूसिया

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:54, 19 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोहित रूसिया |अनुवादक= |संग्रह=नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

है कौन
जो भीतर रहता है
है कौन
जो मुझमे नाज़िर है

जीवन के
जितने पहलू हैं
तुम सब पर
एक नज़र डालो
इच्छा हो
जो भी करने की
रोको मत
उसको कर डालो
तुम चाहोगे
तो हार मिले
चाहो तो
मंजिल हाज़िर है

ये तन तो
जैसे माटी है
जैसे ढालो
ढल जायेगा
पर मन की
तेज उड़ानों को
काबू कैसे
कर पायेगा
ये तन तो
अ़िखर अपना है
पर मन क्यों
यहाँ मुहाज़िर है

है कौन
जो भीतर रहता है
है कौन
जो मुझमे नाज़िर है